देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी राजेश दास उर्फ राजू हत्याकांड में नगर पुलिस ने आरोपित के खून लगे कपड़े को जब्त किया. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने खून से सनी मिट्टी आदि भी जब्त कर थाना लाया है. इस मामले में नगर पुलिस अब भी आरोपित अशोक दास व सुधीर दास को हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि होटल के सामने फरसा, तलवार, रड व लाठी से प्रहार कर राजेश उर्फ राजू की हत्या कर दी गयी थी.
मामले में घटनास्थल को लेकर कुंडा थाना व नगर थाना के बीच किचकिच भी हुई थी. एसपी के घटनास्थल पर निरीक्षण के बाद तय हुआ कि मामला नगर थाना क्षेत्र का है. इसके बाद शनिवार देर शाम में मृतक के पिता बाबूलाल दास के बयान पर 14 नामजद सहित चार-पांच अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में राजेश के हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.