19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशाने पर रेलखंड समेत कई पुल-पुलिया !

मधुपुर में सीमावर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधि तेज मधुपुर : मधुपुर के सीमावर्ती जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां भी नक्सली गतिविधि तेज है. मधुपुर से सटे गांडेय, अहिल्यापुर, बिहार के जमुई जिला व जामताड़ा का नारायणपुर थाना क्षेत्र पूरी तरह से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. नक्सली गतिविधि को लेकर खुफिया विभाग व […]

मधुपुर में सीमावर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधि तेज
मधुपुर : मधुपुर के सीमावर्ती जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां भी नक्सली गतिविधि तेज है. मधुपुर से सटे गांडेय, अहिल्यापुर, बिहार के जमुई जिला व जामताड़ा का नारायणपुर थाना क्षेत्र पूरी तरह से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है.
नक्सली गतिविधि को लेकर खुफिया विभाग व पुलिस महानिदेशक रांची द्वारा समय-समय पर देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा के अलावे बांका व जमुई के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर निर्देश दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, मधुपुर में भी रेलवे स्टेशन समेत गिरिडीह-मधुपुर रेल खंड, कई रेलवे पुल-पुलिया नक्सलियों के निशाने पर है. नक्सली गतिविधि के कारण ही रेलवे स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ थाना से वर्षो पूर्व ही हथियार हटा लिये गये हैं. सूत्रों की माने तो नक्सली संगठन अपनी पैठ बढ़ाने केलिए योजनाबद्ध ढंग से लगे हुए हैं.
इन इलाकों में संगठन सक्रिय
खुफिया सूत्रों के अनुसार, जेबी जोन में कथित एरिया कमांडर पिंटू राणा का गिरोह सक्रिय है. इसके साथ अशोक यादव, सोनू के अलावे जोनल कमेटी के मेंबर रामचंद्र महतो उर्फ चिराग दा की भी गतिविधि है.
जेबी जोन में जमुई से बांका के बीच सुल्तानगंज, झाझा आदि इलाका आता है. गिरिडीह जेल ब्रेक के दौरान जेल से भागे जेबी जोन का सचिव सहदेव सोरेन उर्फ परवेज उर्फ परवेश उर्फ अजरुन दा भी सक्रिय है. एसपी जोन में जोनल कमांडर कंचन यादव उर्फ मोटा की देख-रेख में नक्सली संगठन अपनी गतिविधि बढ़ा रहे हैं.
इन संगठनों को समय-समय पर बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी के सचिव प्रयाग उर्फ विवेक मांझी भी प्रशिक्षित करते हैं. विवेक मांझी मुख्य रूप से गिरिडीह जिले के टुंडी का रहने वाला है. ये लोग देवघर, जमुई, गिरिडीह व बांका जिले में लगातार सक्रियता बढ़ा रहे हैं. मधुपुर के भेडवा में भी पूर्व में नक्सली का एरिया कमांडर तुलानंद झा भी पकड़ा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें