देवघर: देव नगरी में गांजा का बड़ा कारोबार चल रहा है. यहां चोरी छिपे व्यापक पैमाने पर गांजा का कारोबार होता है. कारोबारी बिहार से यहां गांजा लाते हैं. इसी तरह का एक मामला सोमवार की सुबह सामने आया. रात्रि गश्ती से लौट रहे एएसआइ दशरथ सिंह ने करीब पांच किलो गांजा के साथ भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के गनौल निवासी विमल कुमार चौरसिया व खगड़िया जिले के गंगोर ओपी क्षेत्र के सोमनी निवासी नीतीश कुमार चौरसिया को पकड़ा. उक्त जानकारी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने नगर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. एसडीपीओ ने कहा दोनों संदिग्ध हालत में घूम रहे थे.
पुलिस को देख कर भागने लगे. खदेड़ कर दोनों को पकड़ा गया. एक के बैग में तीन बंडल व दूसरे के बैग में दो बंडल गांजा मिला. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
पूछताछ में जानकारी दी है कि सावन के वक्त एक किलो गांजा लाकर दोनों ने बेचा था. आठ सौ रुपया कमाया भी था. यह भी जानकारी दी है कि भागलपुर बस स्टैंड में बिहपुर के एक युवक से यह गांजा 20 हजार में खरीदा है. इस अवैध कारोबार का नेटवर्क कहां तक फैला है सरगना कौन है? इसकी तलाश करायी जा रही है. मौके पर थाना प्रभारी बिरजु गंझू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.