गोड्डा: केंद्रीय कपड़ा मंत्री डॉ केएस राव रविवार को गोड्डा पहुंचे. उन्होंने स्थानीय डीआरडीए सभागार में पदाधिकारियों व संताल परगना के विभिन्न जिलों से आये बुनकारों के साथ बैठक की. डॉ राव ने कहा कि जिले के भगैया में मेगाकलस्टर की योजना के माध्यम से क्षेत्र के बुनकरों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने का कार्य किया जा रहा है. बुनकरों की मुख्य समस्या धागे की खरीदारी को लेकर है. इसके लिए सरकार ने पांच करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इससे बुनकर स्थानीय स्तर पर अच्छे धागे की खरीदारी कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि अब तक एनएडीसी मिल से जो धागा खरीद कर बुनकरों को देते हैं, यह काफी महंगे हैं. ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि मिल से सीधे बुनकरों को धागा मिले.
बुनकरों को क्रेडिट कार्ड
डॉ राव ने कहा कि बुनकर क्रेडिट कार्ड सभी बुनकरों को दी जायेगी. इस कार्ड के माध्यम से बैंक द्वारा प्राप्त ऋण में मात्र छह प्रतिशत ब्याज लगेगा. केंद्र सरकार अपनी ओर से राशि सीधे क्रेडिट कार्ड में देगी. इसके अलावा जिले के तीन आइटीआइ में से एक में हेंडलूम की तक नीकी पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी. डॉ राव ने कहा कि बुनकरों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से धागा, ट्रेनिंग, डिजाइनिंग के साथ मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जायेगी.
गोड्डा में खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मेगा कलस्टर के साथ ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था गोड्डा में ही की जायेगी. उन्होंने डीसी से कहा कि गोड्डा में ट्रेनिंग सेंटर के साथ-साथ बुनकरों के रहने व काम करने की सुविधा को लिए डीसी जमीन की व्यवस्था करें. वर्क शॉप बनाकर पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था की जायेगी. बिजली की समस्या के निदान के लिए भगैया में सोलर सिस्टम तथा इन्वर्टर की भी व्यवस्था की जायेगी. डीसी से कहा कि बुनकरों को आवश्यक जानकारी के लिए कई चरणों में जागरूकता कैंप लगायें.
माफ किया गया ऋण
मंत्री डॉ राव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बुनकरों के प्राइमरी सोसाइटी के जो भी ऋण हैं, बैंक ने उसे माफ कर दिया है. केंद्र सरकार राज्य सरकार को निर्देश देकर 31 दिसंबर तक योजनाओं की पूरी रिपोर्ट मांगी है. बैठक में सांसद निशिकांत दुबे, महगामा विधायक राजेश रंजन, बुनकर विभाग व उद्योग विभाग के पदाधिकारी हेंडलूम आयुक्त रवींद्र कुमार, मेगा कलस्टर राज्य सरकार के सचिव विरेंद्र कुमार, डीसी के रविकुमार, एसपी अजय लिंडा, एसडीओ गोरांग महतो के अलावा दुमका, देवघर व सहिबगंज से आये बुनकर उपस्थित थे.