चितरा: कोलियरी स्थित अस्पताल में एस्कोरिल सी सिरप में बैच नंबर, मैन्युरिंग तिथि व एक्सपायरी तिथि मिटाकर अलग से स्टिकर चिपकाये जाने की खबर छपने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया. क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस सरकार ने नोटिस निकाल कर उक्त सिरप के वितरण पर रोक लगा दी है.
डॉ सरकार ने कहा कि जिस कंपनी ने दवा आपूर्ति की है, उसे भी पत्र भेजा जा रहा है. दवा की लेबोरेटरी में जांच करायी जायेगी. यदि कंपनी ने किसी प्रकार की हेराफेरी की है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी.