देवघर: देवघर नगर निगम के नियमित कर्मचारियों को तीन माह एवं दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. वेतन के अभाव में नियमित एवं दैनिक पारिश्रमिक कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
देवघर नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय सहित फिल्ड में 170 से अधिक नियमित कर्मचारी एवं 200 से अधिक दैनिक पारिश्रमिक पर कर्मचारी कार्यरत हैं.
कर्मचारियों की मानें तो देवघर नगर निगम प्रतिमाह राजस्व के रूप में 30 लाख रुपये से अधिक की वसूली करता है. बावजूद इसके कर्मचारियों को वेतनादि के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है.