प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर, एसआइ श्रीकांत सिंह, थाना के मुंशी के अलावा महिला के साथ देखरेख के लिए रखी गयी महिला चौकीदार सुलेखा कुमारी को लापरवाही बरतने का आरोपी पाया गया है. रेप कांड अभियुक्त चौकीदार पप्पू कुमार राय व महिला चौकीदार सुलेखा कुमारी के निलंबन के लिए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से रिपोर्ट उपायुक्त के पास भेजी गयी है. जबकि अन्य के खिलाफ कार्रवाई पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है. जांच में पुलिस की कई लापरवाही सामने आयी है. जिसमें घटना के वक्त थाना में किसी ओडी पदाधिकारी के नहीं होना भी शामिल है.
Advertisement
पुलिस की लापरवाही उजागर, कई पर गिर सकती है गाज
मधुपुर: मधुपुर थाना के सिरिस्ता में पुलिस अभिरक्षा में रखी गयी महिला के साथ दुष्कर्म मामले में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय है. घटना की जांच के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रभारी एसपी अनूप टी मैथ्यू, डीआइजी व आइजी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में […]
मधुपुर: मधुपुर थाना के सिरिस्ता में पुलिस अभिरक्षा में रखी गयी महिला के साथ दुष्कर्म मामले में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय है. घटना की जांच के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रभारी एसपी अनूप टी मैथ्यू, डीआइजी व आइजी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को भेज दिया है.
मेडिकल बोर्ड ने की पीड़िता की जांच
दुष्कर्म की पीड़िता की दोबारा चिकित्सा जांच गुरुवार को देवघर के सदर अस्पताल में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा की गयी. पुलिस के अधिकारी रिपोर्ट मिलने की प्रतिक्षा कर रहे है. चिकित्सा जांच के बाद पुलिस ने महिला को उसे गांव ले जाकर सुपुर्द कर दिया.
आरोपित का होगा डीएनए टेस्ट
दुष्कर्म के आरोपित चौकीदार पप्पू कुमार राय का डीएनए टेस्ट कराने के लिए एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने लिखा है. चौकीदार का डीएनए और महिला के कपड़े पर पाये गये सिमेंस का मिलान किया जायेगी.
महिला व उसके साथी पर प्राथमिकी
एसआर डालमियां रोड स्थित धर्मशाला में हो हंगामा कर शांति भंग करने के मामले में धर्मशाला के प्रबंधक के बयान पर शांति भंग करने से संबंधित एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पीड़ित महिला व उसके साथ आये पलामू जैप के रसोइया को नामजद किया गया है. इससे संबंधित मामला कांड संख्या 258/15 भादवि की धारा 160 दर्ज किया गया है. घटना के बाद निजी मुचलके पर दोनों को छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement