देवघर: नगर पुलिस ने एक स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारी को हिरासत में लेकर 15 घंटे तक पूछताछ की. देर रात उसे पीआर बांड पर थाने से इस शर्त पर छोड़ा गया कि कल उसे फिर बुलाया जा सकता है. उक्त संस्था के पदाधिकारी से थाना आकर एसपी सुबोध प्रसाद ने भी पूछताछ की. पूछताछ में काफी सुराग पुलिस को मिला है.
निलंबित डीपीआरओ व निलंबित कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद से जुड़े मामले नगर थाना कांड संख्या 150/13 में संस्था के उक्त पदाधिकारी से पूछताछ की गयी. यह भी बताया जाता है कि संस्था के उक्त पदाधिकारी से कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद के मधुर संबंध रहे हैं. माडा योजना के तहत कल्याण पदाधिकारी ने उन्हें एक करोड़ रुपये का काम भी दिया था.
किस आधार पर हुई पूछताछ
निलंबित डीपीआरओ, डीडब्ल्यूओ के कारनामों को लेकर पुलिस को दो बेनाम पत्र मिला है. एक पत्र में एक लड़की द्वारा संस्था के पदाधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि वे कल्याण पदाधिकारी को लड़की पहुंचाने में मदद करते थे. पत्र में भोली लड़कियों के जीवन बरबाद करने व तंग करने का जिक्र है.