देवघर: खादी भंडार परिसर में सितारा (बदला हुआ नाम) के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में रिमांड पर लिये गये आरोपित अशोक राय से पूछ ताछ का काम पूर्ण करने के बाद कोर्ट में पेशी की गयी.
सीजेएम कोर्ट में आइओ ने आरोपित को प्रस्तुत किया फिर वापस मंडल कारा भेज दिया गया. इन्हें दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड की अवधि में कई राज इस आरोपित ने पुलिस को बताया है.
यह मामला महिला नगर थाना कांड संख्या 160/13 से संबंधित है. इस केस में खादी भंडार के कैशियर अशोक राय तथा मैनेजर सनोज राय को आरोपित किया गया है. सनोज राय अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है. हालांकि पुलिस ने गैर जमानती वारंट ले लिया है. दर्ज एफआइआर के अनुसार छात्र का कई माह तक दोनों ने यौन शोषण किया पश्चात गर्भवती हो गयी तो एक चिकित्सक के यहां प्रसव भी करा दिया.