Advertisement
जलार्पण के लिए ऑनलाइन बुकिंग
देवघर: बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की बैठक शनिवार को अध्यक्ष टीपी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि उमा भवन के सामने अवस्थित भू-खंड व नाथबाड़ी के जमीन को बाजार दर पर ही क्रय करने की दिशा में कार्रवाई का निर्णय लिया गया, ताकि […]
देवघर: बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की बैठक शनिवार को अध्यक्ष टीपी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि उमा भवन के सामने अवस्थित भू-खंड व नाथबाड़ी के जमीन को बाजार दर पर ही क्रय करने की दिशा में कार्रवाई का निर्णय लिया गया, ताकि उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में इन भू-खंडों का बाबा मंदिर के हित में सदुपयोग हो सके. इस बार मलमास मेले में भी श्रवणी मेले जैसी सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी. इसके लिए कोरिडोर निर्माण के साथ-साथ दंडाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. श्रवणी मेले के दौरान शीघ्र दर्शन की दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, यह पूर्ववत रहेगी.
पाइप से जलार्पण व्यवस्था के प्राक्कलन को मंजूरी : बोर्ड ने निर्णय लिया कि असमर्थ श्रद्घालुओं के लिए जलपात्र से सीधे पाइप द्वारा बाबा के ऊपर जलार्पण करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा प्रस्तुत प्राक्कलन को स्वीकृति दी गयी. साथ ही जलसार में एक अतिरिक्त उच्च जल प्रवाही बोरिंग निर्माण की भी स्वीकृति दी गयी.
जलसार गेट से सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग : इस बार जलसार गेट से सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने की स्वीकृति भी प्रबंधन बोर्ड ने दी है. जिसके लिए श्रवण व भादो में 101 रुपये निर्धारित कर इसका संख्या 500 तक सीमित रहेगी. अन्य दिनों के लिए भी इसे लागू करने की मंजूरी दी गयी तथा अन्य दिन 51 रुपये प्रति व्यक्ति दर निर्धारित की गयी है. सभी मंदिरों का पृथक पैनल निर्माण सभी एसी की मरम्मत तथा जेनेरेटर का एएमसी कराने का कार्य श्रवणी से पहले पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है.
ज्योतिर्लिग को स्वर्ण व अरघा चांदी के मेखला से होगा सुसज्जित : अध्यक्ष ने बाबा बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग को स्वर्ण व जलार्पण घेरा को चांदी मेखला से श्रवणी मेला के पूर्व सुसज्जित कराने का निर्देश दिया गया. अरघा की रंगाई व आवश्यक मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लेने का भी निर्देश दिया गया.
खंडित प्रतिमा की जगह शास्त्र सम्मत मूर्ति की होगी स्थापना : बोर्ड ने निर्णय लिया कि काली मां, संध्या मां व भैरो बाबा की खंडित मूर्ति के स्थल पर शास्त्र सम्मत मूर्ति निर्माण कर शीघ्र प्रतिस्थापित करने का निर्णय लिया गया. पूर्वी व पश्चिमी दरवाजे पर सतत पैर धोने की व्यवस्था के तहत फव्वारा का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अध्यक्ष ने मंदिर आय में वृद्घि के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा. बैठक में उपायुक्त सह सचिव अमीत कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता मिश्र, सदस्य केएनझा तथा सदस्य तारा चन्द्र जैन शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement