मधुपुर: शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय में विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर की 152वीं जयंती समारोहपूर्वक झारखंड बंगाली एसोसिएशन मधुपुर द्वारा मनाया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन नप अध्यक्ष संजय यादव व बंगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशीष सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि आज के युवकों टैगोर के बताये मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए.
टैगोर रचित कविताओं को अध्ययन कर युवाओं को सीख लेना चाहिए. मौके पर छात्रओं द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर के जीवन पर नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव विद्रोह मित्र,शिवशंकर घोष, डॉ सुखेन मन्ना, साधना मुखर्जी, नुपूर सूर, मनीमाला मित्र, अल्पना राय, मृत्युजंय सिन्हा, अमूल्य दे, मलय बोस आदि लोग मौजूद थे.