मधुपुर: अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय जन सवांद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसादसीओ संजय कुमार प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक सुनील मरांडी व उप प्रमुख शाहीदा खातुन ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. लेकिन कुछ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से ग्रामीणों को समय पर इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों व सहिया के बड़ी जिम्मेवारी है. वे ग्रामीणों को जागरूक कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उन्हें दें. इससे ग्रामीण व सहिया दोनों को लाभ मिलेगा.
इन सेवाओं की दी गयी जानकारी
उक्त कार्यक्रम में प्रखंड के छह उप स्वास्थ्य केंद्र व एक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में की गयी सर्वे रिपोर्ट के संबंध में स्वास्थ्य कर्मी सुधांशु शेखर ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने सर्वे के नतीजों को बताते हुए दिखलाया की. किस इलाके में प्रसव, टीका करण, मलेरिया, बंध्याकरण आदि क्षेत्र में संतोषजनक काम नहीं हुआ है.
सर्वे में स्वास्थ्य सुविधा व कर्मियों के व्यवहार को भी शामिल करते हुए रिपोर्ट की जानकारी दी गयी. इसके पश्चात मलेरिया, कुष्ठ,टीकाकरण, टीवी आदि रोगों के लक्षण के संबंध में इनके विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित सहिया व कर्मियों को जानकारी दी. मौके पर डीपीओ आरिफ हैदर, उपाधीक्षक सुनील मरांडी ने भी स्वास्थ्य व सरकार से मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी दी. मौके पर पंसस दिनेश सोनी, मुखिया सुनेना देवी, नंद किशोर चौधरी, गौतम सिंह, आलोक रंजन, स्वधा अम्बष्ट, उत्तम पीयूष, रेणु सिन्हा, आलोक रंजन सहित दर्जनों की संख्या में सहिया व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.