प्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ीपत्थर माफियाओं की नजर से अंचल क्षेत्र के भी महत्वपूर्ण पहाड़ भी अछुते नहीं हैं. अंचल क्षेत्र में पत्थरों का अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है व प्रशासन हाथ पर हाथ धरे है. अंचल क्षेत्र के ऐतिहासिक पहाड़ मकरा, पावै दुंदवा से पत्थर तोड़ कर सैकड़ों ट्रैक्टर में लाद कर बाहर ले जाया जा रहा है. पत्थर माफिया की गिद्ध दृष्टि इन पहाड़ों पर ऐसी पड़ी हुई है कि पहाड़ अपना अस्तित्व खोने की कगार पर है. पत्थर माफिया की दबंगई के कारण आस पास के लोग इस अवैध खनन को लेकर कुछ बोलने के बजाय अपना मुंह बंद रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पत्थर खनन में ज्यादा तीव्रता वाला विस्फोटक का भी प्रयोग करते हैं. प्रशासन इस अवैध खनन को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. इस अवैध खनन पर सरकार रोक नहीं लगाते हैं. वह दिन दूर नहीं जब प्रखंड के ऐतिहासिक पहाड़ के जगह पर लोगों को खाई नजर आयेगी. बताया जाता है कि पत्थर माफिया इन पहाड़ों का विस्फोट कर पत्थरों को स्थानीय संवेदकों को बेचते हैं. जिसका उपयोग संवेदक कूप निर्माण या सड़क निर्माण करने में लगे हैं. अवैध खनन और विसफोट से जंगली जीवों का अस्तित्व भी खतरे में है. पावै पहाड़ का फोटो भेेजे है।
पहाड़ पर पत्थर माफीया का नजर।
प्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ीपत्थर माफियाओं की नजर से अंचल क्षेत्र के भी महत्वपूर्ण पहाड़ भी अछुते नहीं हैं. अंचल क्षेत्र में पत्थरों का अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है व प्रशासन हाथ पर हाथ धरे है. अंचल क्षेत्र के ऐतिहासिक पहाड़ मकरा, पावै दुंदवा से पत्थर तोड़ कर सैकड़ों ट्रैक्टर में लाद कर बाहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement