विधि संवाददाता, देवघर पत्नी की विदाई के लिए ससुराल पहुंचे पति की जम कर धुनाई करने की घटनाएं समाज में बढ़ने लगी है. प्रताडि़त पति को अब पंचायती नहीं कोर्ट की शरण लेने की जरूरत होती जा रही है. सीजेएम की अदालत में दो ऐसे मामले मंगलवार को दाखिल हुए हैं जिसमें पत्नी की हरकत से तंग होने का ही नहीं, बल्कि जम कर धुनाई का आरोप है. अग्नि के सात फेरे लेने वाली पत्नी साफ तौर पर पति से साथ रहने से इनकार कर दी है. मोहनपुर थाना के घोरमारा के रहने वाले अरुण कुमार मंडल हैं. इन्होंने पत्नी अंजना देवी के अलावा दुलारी देवी, तकली देवी, श्रीकांत मंडल व भोला मंडल को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी ने अंजना देवी से चुमौना (विवाह) किया है. उनकी पहली पत्नी तीन बच्चों को जनने के बाद मर गयी थी. बाद में अंजना से चुमौना किया. कुछ दिन तक ठीक से रही, पश्चात मायके चली गयी. विदाई के लिए पति ससुराल पहुंचा तो वहां पर जमकर धुनाई कर दी एवं पत्नी ने आने से इनकार कर दी. देवीपुर थाना के ढकढका गांव के रहने वाले जनार्दन कुमार दास हैं. इन्होंने अपनी फरियाद सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया है. खुलासा किया है कि परिवादी की शादी रेणु देवी से पंद्रह साल पहले हुई थी. वह विवाद कर मायके चली गयी. परिवादी विदाई के लिए ससुराल गया तो अपमानित किया एवं जम कर पीटा व सामान छीन कर रख लिया. साफ तौर पर कह डाला कि साथ नहीं रहेंगे. किसी तरह जान बचा कर आया और कोर्ट में केस दिया. दोनों केस पंजीकृत कर लिया गया है.—–
BREAKING NEWS
विदाई के लिए पहुंचे ससुराल, पत्नी आने से की इनकार
विधि संवाददाता, देवघर पत्नी की विदाई के लिए ससुराल पहुंचे पति की जम कर धुनाई करने की घटनाएं समाज में बढ़ने लगी है. प्रताडि़त पति को अब पंचायती नहीं कोर्ट की शरण लेने की जरूरत होती जा रही है. सीजेएम की अदालत में दो ऐसे मामले मंगलवार को दाखिल हुए हैं जिसमें पत्नी की हरकत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement