देवघर: बीआइटी के छात्र दृष्टि संगठन के तत्वावधान में सेंटर से सटे गांव रतनपुर में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. गांव के सरकारी स्कूल से संपर्क कर छात्र व छात्राओं को अपने संस्थान में लाते हैं और खाली समय में अलग-अलग ग्रुप बना कर उन्हें शिक्षित कर रहे हैं. पहले तो इन नौनिहाल छात्र व छात्राओं को बीआइटी छात्रों ने कंप्यूटर की शिक्षा दी.
वहीं अब इनलोगों को इंग्लिश स्पोकेन सिखा रहे हैं. परिणाम यह है कि बच्चे आसानी से अपना परिचय अंगरेजी में बता लेते हैं. पहले चरण में गांव के 20 बच्चों को कंप्यूटर व अंगरेजी की शिक्षा दी जा रही है. साथ-साथ इन्हें स्वस्थ्य रहने की भी शिक्षा दी जाती है. इन बच्चों के लिए विशेष क्लास की व्यवस्था की गयी है. बीआइटी छात्र छुटटी के दिन तथा अपना वक्त निकाल कर तीन-चार बच्चों की ग्रुप में अलग-अलग पढा रहे हैं.
पुरस्कार देकर किया जाता है प्रोत्साहित
बीआइटी छात्र बीच-बीच में इन बच्चों के लिए कंपीटिशन भी आयोजित कराते है. बच्चों के बीच डिबेट, कंप्यूटर टेस्ट का आयोजन कराते हैं. इसमें सफल बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत भी करते हैं. इससे इन बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है. साथ ही आत्म विश्वास भी जगता है.