17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला हरिनाम संकीर्तन में कृष्ण लीला की भवपूर्ण प्रस्तुति

फोटो:- 1 कीर्तन प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि, पालोजोरीब्लॉक रोड लक्खी मंदिर प्रांगण में 24 पहर बंगला हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ बुधवार से हुआ. वीरभूम जिला अंतर्गत सुनुत सनबनी जयदेव के प्रसिद्घ बंगला कीर्तन गायक चंचल ने कृष्ण लीला की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया़. कीर्तन सुनने के लिए पालोजोरी, दासियोडीह, फाड़ासिमल, जमुना, […]

फोटो:- 1 कीर्तन प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि, पालोजोरीब्लॉक रोड लक्खी मंदिर प्रांगण में 24 पहर बंगला हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ बुधवार से हुआ. वीरभूम जिला अंतर्गत सुनुत सनबनी जयदेव के प्रसिद्घ बंगला कीर्तन गायक चंचल ने कृष्ण लीला की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया़. कीर्तन सुनने के लिए पालोजोरी, दासियोडीह, फाड़ासिमल, जमुना, बंसबुटिया, पिंडरा, बेदिया सहित आसपास के दर्जनांे गांवों से बंगाली समुदाय के लोग यहां पहुंच रहे हैं़ वहीं उपरबंधा के चंदन मंडल रंगदल द्वारा आकर्षक भाव भंगिमा के साथ की जा रही प्रस्तुति को देख श्रोता भाव-विभोर हो रहे हैं. कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए कमेटी के सनातन साधु, बाला साधु, पवन साधु, बबलू साधु, माथुर दास, जयंत साधु, जयदेव दास, विधान साधु, मिठुन चार, ललन साह, विश्वनाथ चक्रवर्ती, निताई साधु, श्याम दास, दशरथ पंडित, जगबंधु पंडित, नंदलाल दास, सुंदर दे, देबू चक्रवर्ती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें