देवघर: यौन शोषण के आरोपित निलंबित डीपीआरओ जवाहर कुमार व डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद अस्पताल के कैदी वार्ड में भरती हैं. 14 अगस्त को आरोपित जवाहर कुमार का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया.
मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों की मानें तो अबतक जवाहर कुमार को जांच के लिए उपस्थित नहीं किया गया. वहीं आरोपित अशोक प्रसाद को नौ दिन बाद अस्पताल लाया गया. मेडिकल जांच 23 अगस्त को की गयी. जेल प्रशासन द्वारा मेडिकल रिपोर्ट मांगे जाने के बाद भी उन्हें उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
डीपीआरओ का इसीजी नहीं
डीपीआरओ जवाहर कुमार का इसीजी नहीं किया गया है. रजिस्टर के अनुसार, आरोपित जवाहर कुमार का इसीजी रजिस्टर में केवल नाम चढ़ा है, बाकी कॉलम खाली है. वहीं अशोक प्रसाद का इसीजी किया गया है. उसका सारा कॉलम भरा हुआ है.