14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिखिया आश्रम समेत दर्जनों गांव में 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप

– विद्युत विभाग ने नहीं दिखायी तत्परतादेवघर : सोमवार को आयी आंधी व बारिश के बाद रिखिया फीडर में खराबी आ गयी है. इससे रिखिया आश्रम समेत चार दर्जन से अधिक गांव में करीब 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. मंगलवार को दिन भर समय मिलने के बाद भी विद्युत विभाग ने इसमें सुधार […]

– विद्युत विभाग ने नहीं दिखायी तत्परतादेवघर : सोमवार को आयी आंधी व बारिश के बाद रिखिया फीडर में खराबी आ गयी है. इससे रिखिया आश्रम समेत चार दर्जन से अधिक गांव में करीब 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. मंगलवार को दिन भर समय मिलने के बाद भी विद्युत विभाग ने इसमें सुधार लाने के लिए तत्परता नहीं दिखायी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाली रिखिया आश्रम में विदेशों से भी कई लोग पहुंचे हैं. ऐसी परिस्थिति में महत्वपूर्ण स्थल पर विद्युत आपूर्ति 30 घंटे से ठप रहना कार्य की अक्षमता दर्शाती है. रिखिया फिडर के दायरे में बलसरा, चिरोडीह, हरिलाजोड़ी, सिमरखुट, रिखिया, नया चितकाठ, ताराबाद, रतनपुर, लेटवा, फेतहपुर समेत दर्जनों गांव है. लेकिन 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप पर रहने पर इस क्षेत्र में कई तरह की परेशानियां हो रही है. सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव ने कहा कि मामूली आंधी व बारिश में भी रिखिया फिडर में आपूर्ति घंटों बंद कर शहर को बिजली दी जाती है. विद्युत विभाग को रिखिया आश्रम जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्थल का ख्याल नहीं है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आंधी के दौरान कुछ पोल गिर गिये हैं. इसका सर्वे किया गया है. मंगलवार को भी दिन भर मरम्मत का कार्य चला है. बुधवार को सुबह आठ बजे से विद्युत कर्मियाों को लगा दिया जायेगा व जल्द ही आपूर्ति चालू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें