11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिपुर पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन विहीन

रानीश्वर . प्रखंड के हरिपुर पंचायत में दो-दो प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र रहते हुए भी ग्रामीण समुचित स्वास्थ्य सुविधा पाने से वंचित हो रहे हैं़ पंचायत के राणाबांध व पुतका में दो अलग-अलग स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. राणाबांध स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन जर्जर हो चुका है़ जबकि पुतका का भवन तीन दशक में भी पूर्ण नहीं हुआ […]

रानीश्वर . प्रखंड के हरिपुर पंचायत में दो-दो प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र रहते हुए भी ग्रामीण समुचित स्वास्थ्य सुविधा पाने से वंचित हो रहे हैं़ पंचायत के राणाबांध व पुतका में दो अलग-अलग स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. राणाबांध स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन जर्जर हो चुका है़ जबकि पुतका का भवन तीन दशक में भी पूर्ण नहीं हुआ है़ दोनों ही जगहों पर भाड़े के मकान पर स्वास्थ्य केंद्र संचालित होता है़ लिहाजा पंचायत के लोगों को समुचित चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाता है़ स्वास्थ्य उपकेंद्र रहने तथा वहां स्वास्थ्यकर्मी भी पदस्थापित रहने के बावजूद भवन के अभाव में गर्भवती महिलाओं का प्रसव नहीं हो पाता है़ गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने के लिए 15 किलोमीटर की दूरी सीएचसी रानीश्वर या 30 किलोमीटर की दूरी तय कर पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाना पड़ता है़ पंचायत में राणाबांध, पुतका, लखनपुर, बागादाड़, हरिपुर, कलाकाटा, जामग्राम, बड़घाटा, पाकुडि़या पाटुसाला, जयताड़ा, बुकनीडोबा आदि गांव है़ पंचायत की आबादी करीब छह हजार है़ ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए भवन, बिजली व अन्य सुविधा रहने से गरीबों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ तो मिलता़————-फोटो 17 डीएमके/रानीष्वर जर्जर स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन राणाबांध व अपूर्ण स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन पुतका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें