– 21 अप्रैल से गायब थी पायल- पिता ने बरारी थाने में दर्ज करायी थी रिपोर्टसंवाददाता, गोड्डा/भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के मधुलिका गर्ल्स हॉस्टल से गायब छात्रा पायल कुमारी सही-सलामत लौट आयी है. गुरुवार को पायल अपने कथित प्रेमी के साथ बरारी थाना पहुंच गयी. दोनों ने विवाह कर लिया है. दोनों के बीच करीब छह सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. अमित नवगछिया का रहने वाला है और स्वर्ण व्यवसायी है. जबकि पायल मूलत: कोहड्डा, बसंतराय (गोड्डा) की रहनेवाली है. वह पिछले तीन साल से उक्त हॉस्टल में रह कर एसएम कॉलेज में ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रही है. पायल के गांव में अमित की रिश्तेदारी है. इस दौरान दोनों में जान-पहचान हुई. पायल के लापता होने पर उसके पिता संजीव कुमार चौधरी ने बरारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पिता के मुताबिक, 21 अप्रैल से पायल हॉस्टल से लापता हो गयी थी. उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा है. पुत्री से मिलने दो मई को पिता भागलपुर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के मुताबिक, लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं.
BREAKING NEWS
एसएम की अपहृत छात्रा बरामद, प्रेमी हिरासत में
– 21 अप्रैल से गायब थी पायल- पिता ने बरारी थाने में दर्ज करायी थी रिपोर्टसंवाददाता, गोड्डा/भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के मधुलिका गर्ल्स हॉस्टल से गायब छात्रा पायल कुमारी सही-सलामत लौट आयी है. गुरुवार को पायल अपने कथित प्रेमी के साथ बरारी थाना पहुंच गयी. दोनों ने विवाह कर लिया है. दोनों के बीच करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement