देवघर: देर शाम एसपी सुबोध प्रसाद नगर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने खादी भंडार परिसर में रहने वाली नाबालिग छात्र सितारा (काल्पनिक नाम) के साथ यौन शोषण के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित कैशियर अशोक राय से लंबी पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में उसने एसपी को घटना की विस्तृत जानकारी दी.
उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह पिछले तीन माह ‘जनवरी से अप्रैल माह’ तक सितारा के संपर्क में था. इस दौरान उसने सितारा का यौन शोषण किया है. उसने सनोज राय का भी नाम लिया. इस मौके पर नगर थाना प्रभारी केके साहु व महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजर आदि मौजूद थी.
इससे पूर्व बुधवार की सुबह नगर थाना परिसर में आरोपित कैशियर अशोक राय से पुलिस इंसपेक्टर, महिला थाना पदाधिकारी ने जमकर पूछताछ की. उसी दौरान अशोक राय ने पदाधिकारियों के समक्ष नाबालिग छात्र के साथ यौन शोषण किये जाने की बात स्वीकार कर ली थी.