देवघर: सरकारी नीतियों के विरोध में आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के तहत देवघर जिला के सभी दवा विक्रेता गण शुक्रवार(10 मई) को दवा व्यापारियों के देशव्यापी हड़ताल में शामिल रहेंगे.
इसकी जानकारी देवघर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के संशोधन व सरकार की गलत नीतियों से दवा विक्रेताओं का मुनाफा चार से छह फीसदी तक कम होने जा रहा है. इसके अलावा पुराने एक्ट में उत्पन्न विवादों से देश के खुदरा दवा विक्रेताओं को व्यवसाय चलाना मुश्किल हो रहा है.
इस अन्याय पूर्ण दवा कानून संशोधन 2008 को संशोधित नहीं करने और फार्मेसी एक्ट-1948 के संशोधन न होने के कारण दवा व्यवसायियों के समक्ष समस्या खड़ी हो गयी है. एसोसिएशन का मानना है कि किसी भी हाल में दवा विक्रय क्षेत्र में एफडीआइ कबूल नहीं हो सकता.