मधुपुर: नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वे जनता के साथ किये गये सभी वादों को निभायेंगे. विकास कार्यो में तेजी लायी जायेगी.
साफ -सफाई, पेयजलापूर्ति को प्राथमिकता के आधार पर लेंगे. उन्होंने कहा कि नगर पालिका से भ्रष्टाचार हटाना प्राथमिकता रहेगी. बिना किसी भेद-भाव के सभी कार्यो को निबटायेंगे. उन्होंने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष को भी बधाई दी.
कार्यो में देंगे सहयोग : रूही
नवनिर्वाचित नपा उपाध्यक्ष रूही प्रवीण ने कहा कि वे विकास कार्यो में सहयोग करेंगी. जनता से किये वादे को निभाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगी. उन्होंने कहा कि साफ -सफाई, पेयजलापूर्ति प्राथमिकता रहेगी.