संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव में मेयर व पार्षद पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन मंगलवार को होगा. निर्वाचन आयोग से सहमति मिलने के बाद मेयर व पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न प्राप्त कर लिया गया. इसमें मेयर व पार्षद पद के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न है. नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद मेयर पद में सात व पार्षद के लिए वार्ड नंबर 28 में सर्वाधित 17 उम्मीदवार हैं. इसलिए निर्वाचन आयोग ने मेयर पद के सात व पार्षद पद के 17 चुनाव चिह्नों पर अपनी मुहर लगा दी है. मेयर व पार्षद पद के उम्मीदवारों को हिंद के अल्फाबेटिकल के तर्ज पर क्रमवार सिंबल आवंटित किया जायेगा. हिंदी वर्णमाला में जिनका नाम पहले होगा उन्हें क्रमवार सिंबल मिलेगा. हालांकि मंगलवार को ही यह साफ हो पायेगा कि किन प्रत्याशियों क्या सिंबल मिला.मेयर प्रत्याशियों को मिल सकता है यह सिंबल1. अनिता चौधरी – हवाई जहाज2. कंचन माला देवी- अलमारी3. मंजु देवी- गुब्बारा4. रीता चौरसिया- चूड़ी5. रीता नरौने- टोकरी6. रीता राज- बल्ला7. सावित्री देवी- बल्लेबाज इनमें से होगा वार्ड पार्षदों का सिंबल 1. चारपाई2. कप और प्लेट3. दाव4. डीजल पम्प5. डोली6. बिजली का खंभा7. लिफाफा8. कांटेदार चम्मच9. फ्रॉक 10. फ्राइंग पैन11. गैस सिलिंडर12. गैस का चूल्हा13. कांच का ग्लास14. हैंड पम्प15. हैंगर16. हारमोनियम17. टोपी
BREAKING NEWS
हिंदी वर्णमाला के तर्ज पर चुनाव चिन्ह का निर्धारण
संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव में मेयर व पार्षद पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन मंगलवार को होगा. निर्वाचन आयोग से सहमति मिलने के बाद मेयर व पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न प्राप्त कर लिया गया. इसमें मेयर व पार्षद पद के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न है. नाम वापसी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement