देवघर: नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों में पेयजलापूर्ति व्यवस्था बाधित है. इस वजह से वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत झौंसागढ़ी, धानुक टोला, रघुनाथ रोड, दुखी साह रोड, वैद्यनाथ लेन आदि मुहल्लों में पिछले दो माह से पेयजलापूर्ति ठप है. जबकि निगम के सीइओ व विभाग के कार्यपालक अभियंता के लिखित आर्डर के अभाव में बाजार समिति के परिसर में डीप बोरिंग(एचवाइडीटी) का काम शुरू होना बाकी है.
समस्या के कारण आधे दर्जन मुहल्ले के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. जल समस्या के कारण ही गत दिनों देवघर-दुमका मुख्य पथ को गोष्ट बिहारी लेन के सामने मुहल्ले के लोगों ने घंटो जाम किया था.
इस दौरान पीएचइडी एसडीओ व जेइ को आक्रोशित लोगों ने घंटों बंधक बना लिया था. नगर पुलिस इंस्पेक्टर एमआर भार्गव व थाना प्रभारी केके साहु की पहल पर पीएचइडी कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी व निगम के सीइओ के टेलीफोनिक आश्वासन दिया था. तब जाकर सड़क जाम हट सका था. मगर पांच दिन गुजर जाने के बावजूद बाजार समिति परिसर में डीप बोरिंग का काम शुरू नहीं हो सका है.