14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने लिया गोदाम व पीडीएस दुकान का जायजा

देवघर: मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आपूर्ति विभाग के गोदाम का औचक निरीक्षण खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया. इस दौरान मंत्री ने अनाज के रख-रखाव का जायजा लिया. गोदाम में क्षमता के अनुरूप अनाज नहीं था. उस दौरान मंत्री ने एमओ रवींद्र सिंह ने गोदाम का स्टॉक रजिस्टर मांगा. लेकिन मौके पर एमओ […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आपूर्ति विभाग के गोदाम का औचक निरीक्षण खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया. इस दौरान मंत्री ने अनाज के रख-रखाव का जायजा लिया. गोदाम में क्षमता के अनुरूप अनाज नहीं था. उस दौरान मंत्री ने एमओ रवींद्र सिंह ने गोदाम का स्टॉक रजिस्टर मांगा. लेकिन मौके पर एमओ रजिस्ट नहीं दिखा पाये.

इस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की व एमओ इस सिस्टम में सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके बाद मंत्री मोहनपुर बाजार स्थित रामचंद्र महतो के पीडीएस दुकान के निरीक्षण में पहुंचे तो दुकान बंद पाया गया. दुकान के बाहर स्टॉक तालिका भी नहीं मौजूद था.

लौटने के क्रम में मंत्री बाराकोला गांव में भी भरत प्रसाद मोदी के पीडीएस दुकान निरीक्षण में पहुंचे तो यहां भी स्टॉक की तालिका नहीं पायी गयी. मंत्री ने स्वयं एक-एक अनाज वितरण पंजी व स्टॉक रजिस्टर की जांच की. कई लाभुकों से भी पूछताछ किया. यहां मंत्री जांच में संतुष्ट हुए. लेकिन दुकानदार ने कहा कि अनाज बोरी में कम रहने के कारण लाभुकों को एक-दो किलो कम अनाज दे पाते हैं. मंत्री ने डीएसओ दिलीप कुमार सिंह को इसमें निगरानी का निर्देश दिया.

खाद्य सुरक्षा अधिनियम में एक भी गरीब नहीं छूटेगा : निरीक्षण के दौरान कई ग्रामीणों ने मंत्री से खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नाम नहीं शामिल किये जाने की शिकायत की. मंत्री श्री राय ने बीडीओ शैलेंद्र रजक को निर्देश दिया इस अधिनियम में कोई गरीब का नाम नहीं छूटना चाहिए. ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त कर ग्राम सभा में इसे पारित कराये. ग्राम सभा में गरीबों का नाम जुड़ेगा व धनी व्यक्तियों का नाम कटेगा. मोहनपुर बाजार में दुकान बंद पाये जाने पर मंत्री ने कहा कि एसडीओ कार्रवाई के लिए निर्देश दिया जायेगा.
देवघर-दुमका रोड के कई लाइन होटलों में एफसीआइ का अनाज ट्रक से अनालोड कर ब्लैक मार्केटिंग के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए स्टॉक की जांच होगी व जिस ट्रक से अनाज भेजा जा रहा है, उसकी नंबर की मिलान होगी. सरकार यह व्यवस्था कर रही है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर राय, प्रो चंद्रमोलेश्वर यादव, सुनील मिश्र, संजय गुप्ता मिस्टी, जगरनाथ यादव, किरण मोदी व गणोश राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें