– राजमहल-तीनपहाड़ मार्ग पर पांच घंटे रहा आवागमन बाधित——————————————-प्रतिनिधि, राजमहलपिछले तीन दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के मंडई निवासी शिवकुमार मंडल बुरी तरह घायल हो गये थे. पटना अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मौत हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह से ही राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया. पांच घंटे बाद पदाधिकारियों द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटा. मौके पर सीओ जियाउल अंसारी व थाना प्रभारी द्वारिका राम सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर परिजनों व ग्रामिणों से वार्ता की.दिया मुआवजासीओ श्री अंसारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मृतक के पत्नी को विधवा पेंशन स्वीकृत कर दिया जायेगा. इंदिरा आवास तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पारिवारिक लाभ का 20 हजार रुपये का चेक दिया जायेेगा. इस आश्वासन के बाद ग्रामिणों ने लगभग पांच घंटे के बाद जाम हटा दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.कैसे चलेगा परिवारमृतक की पत्नी का रो-रो का बूरा हाल है. कहतीं हैं अब किसके सहारे चलेगा परिवार. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्री व दो पुत्र को छोड़ गये हैं. मृतक घर में अकेला मजदूरी कर कमाने वाला था. उसकी कमाई से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था.——————————–7 मई राजमहल:फोटो है:1.सड़क जाम करते ग्रामीण.2. ग्रामीणों से बात करते थाना प्रभारी.3.ग्रामीणों को आश्वासन देते सीओ.
BREAKING NEWS
घायल की मौत पर लगाया जाम
– राजमहल-तीनपहाड़ मार्ग पर पांच घंटे रहा आवागमन बाधित——————————————-प्रतिनिधि, राजमहलपिछले तीन दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के मंडई निवासी शिवकुमार मंडल बुरी तरह घायल हो गये थे. पटना अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार देर रात उनकी मौत हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह से ही राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement