देवघर: बासुकीनाथ से पूजा कर लौटने के दौरान ट्रक के धक्के से ऑटो सवार यूपी अंतर्गत महाराजगंज जिले के छह कांवरिये घायल हो गये. सभी कांवरियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया.
अस्पताल में भरती कर सिसमा बाजार निवासी कांवरिया बृजकुमारी देवी, रमेश सिंह, रामावती देवी, नरसिंह मौर्य, सुमिता जायसवाल व श्री राम जायसवाल का इलाज कराया जा रहा है. कांवरियों के अनुसार पूजा करने के बाद वे लोग ऑटो से लौट रहे थे. रास्ते में पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया.
घायल कांवरियों को जरमुंडी सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया. घायल कांवरियों के इलाज के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है.