मौके पर उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा अपनी कायशैली में कर्मचारी व संबंधित विभाग के पदाधिकारी बदलाव लाएं. साथ ही पारदर्शिता के साथ कार्य करें व जन समस्याओं का निदान त्वरित ढंग से करें नहीं तो उन्हें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.
वरीय अधिकारियों को लिखित रूप से आवेदन मिलने के 48 घंटे के अंदर चापानल की मरम्मति करा कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विभाग के पदाधिकारियों, कर्मचारियों व कामगारों द्वारा लापरवाही बरती जाती है. यह किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितता को मुखिया के पास उठाया जायेगा. इस अवसर पर सोनू निगम, अनिल राउत, मिथिलेष यादव, पप्पु मंडल, दिलीप मंडल, वारिश अंसारी, आलम अंसारी, शिवनाथ यादव, सरफु यादव, हरिलाल यादव, आलम अंसारी, गौरी राउत, राजेश मिर्धा, मनोहर यादव, राजेश यादव आदि थे.