11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी पर लगाया चापानल मरम्मत के नाम पर राशि वसूली का आरोप

सारवां: विधानसभा प्राक्कलन समिति सदस्य सह जरमुंडी विधायक बादल द्वारा जन-समस्याओं को लेकर भंडारो पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों द्वारा द्वारा विधायक को लिखित रूप से आवदेन देकर पीएचइडी पर चापानल मरम्मत के नाम पर तीन से चार सौ रुपये […]

सारवां: विधानसभा प्राक्कलन समिति सदस्य सह जरमुंडी विधायक बादल द्वारा जन-समस्याओं को लेकर भंडारो पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों द्वारा द्वारा विधायक को लिखित रूप से आवदेन देकर पीएचइडी पर चापानल मरम्मत के नाम पर तीन से चार सौ रुपये मांग करने, क्षेत्र में विभिन्न मद से संचालित विकास योजना में अनियमितता बरते जाने व पदाधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने व क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार मिटाने, अधिकारियों द्वारा मनमाने पूर्वक कार्य किये जाने से संबंधित आवेदन देकर उससे निजात दिलाने की मांग की.

मौके पर उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा अपनी कायशैली में कर्मचारी व संबंधित विभाग के पदाधिकारी बदलाव लाएं. साथ ही पारदर्शिता के साथ कार्य करें व जन समस्याओं का निदान त्वरित ढंग से करें नहीं तो उन्हें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.

वरीय अधिकारियों को लिखित रूप से आवेदन मिलने के 48 घंटे के अंदर चापानल की मरम्मति करा कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विभाग के पदाधिकारियों, कर्मचारियों व कामगारों द्वारा लापरवाही बरती जाती है. यह किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितता को मुखिया के पास उठाया जायेगा. इस अवसर पर सोनू निगम, अनिल राउत, मिथिलेष यादव, पप्पु मंडल, दिलीप मंडल, वारिश अंसारी, आलम अंसारी, शिवनाथ यादव, सरफु यादव, हरिलाल यादव, आलम अंसारी, गौरी राउत, राजेश मिर्धा, मनोहर यादव, राजेश यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें