पति दीपक सहित सास रीता, ननद श्वेता, ममससुर अरविंद व ममेरा देवर पंकज को बनाया आरोपितपति, सास व ननद गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत मेंआरोपितों पर जहरीली दवा खिलाने व हाथ का नस काट कर विवाहिता को जान मारने के प्रयास का आरोपसादे कागज पर विवाहिता की हस्ताक्षर लेने व जेवरात रखने का भी आरोप लगायासंवाददाता, देवघरजलसार रोड निवासी विवाहिता सुकृति के हाथ की नस कटने के मामले में उसके पिता बिहार अंतर्गत पटना के कंकड़बाग विद्यापुरी निवासी सुधीर कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में सुकृति के पति दीपक कुमार सहित सास रीता सिंह, ननद श्वेता सिंह, ममससुर अरविंद सिंह व ममेरा देवर पंकज कुमार सिंह को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर एकमत होकर सुकृति को जान मारने की नीयत से जबरन जहरीली दवा खिलाने, हाथ की नस काटने के अलावे सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने व जेवरात रख लेने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में नगर (महिला) थाना कांड संख्या 295/15 भादवि की धारा 341, 323, 324, 307, 384, 498ए, 379, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने सुकृति के आरोपित पति दीपक समेत सास रीता व ननद श्वेता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभिरक्षा में आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर इन आरोपितों को महिला थाने की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्राथमिकी में आरोपितों द्वारा 25 लाख रुपये दहेज मांगने का भी जिक्र है.
BREAKING NEWS
विवाहिता के हाथ की नस कटने के मामले में दहेज अधिनियम की प्राथमिकी
पति दीपक सहित सास रीता, ननद श्वेता, ममससुर अरविंद व ममेरा देवर पंकज को बनाया आरोपितपति, सास व ननद गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत मेंआरोपितों पर जहरीली दवा खिलाने व हाथ का नस काट कर विवाहिता को जान मारने के प्रयास का आरोपसादे कागज पर विवाहिता की हस्ताक्षर लेने व जेवरात रखने का भी आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement