19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएल आयोजक कमेटी की बैठक में कार्य प्रगति पर संतोष जाहिर

फोटो संजीव के फोल्डर में डीपीएल के नाम से-मैच में आयेगा लगभग दो लाख खर्च-चंदा से किया जायेगा पैसा एकत्रितसंवाददाता, देवघरदेवघर में देवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच भव्य तरीके से होगा. इसको लेकर गुरुवार को डीपीएल आयोजक कमेटी की केके स्टेडियम परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष विजय झा ने की. इसमें […]

फोटो संजीव के फोल्डर में डीपीएल के नाम से-मैच में आयेगा लगभग दो लाख खर्च-चंदा से किया जायेगा पैसा एकत्रितसंवाददाता, देवघरदेवघर में देवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच भव्य तरीके से होगा. इसको लेकर गुरुवार को डीपीएल आयोजक कमेटी की केके स्टेडियम परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष विजय झा ने की. इसमें सर्वसम्मति से डीपीएल को यादगार बनाने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि देवघर में तीन मई से डीपीएल मैच कराया जायेगा. इसमें मैच में दो लाख से अधिक खर्च आने का अनुमान है. सारा पैसा चंदा से इकट्ठा किया जायेगा. इसके लिए जनसंपर्क शुरू हो चुका है. कई खेलप्रेमी खुल कर सहयोग भी कर रहे हैं. अन्य से भी संपर्क किया जायेगा. इसमें फाइनल के दिन दर्शकों के मनोरंजन के लिए चियर गर्ल्स मंगाया जायेगा. मैच का उदघाटन डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय करेंगे. यह दिन के 11 बजे शुरू होगा. उन्होंने कहा कि बैठक में अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गयी. काम की प्रगति पर सब संतुष्ट दिखे. फ्रेंचाइजी, टीम गठन, आइकॉन आदि प्राइमरी काम पूरा हो चुका है. इस बार फ्रेंचाइजी, विपिन एंड ग्रुप, इफ्तिकार-अरविंद एंड ग्रुप, रितेश एंड ग्रुप, अमित-सुमित एंड ग्रुप आदि ने ब्लू किंग, ब्लैक रेंजर्स, रेड फाइटर व ऑरेंज स्ट्राइकर्स के नाम से चार टीम बनायी है. बैठक में डीपीएल आयोजक समिति के सचिव केके मालवीय, मनोज मिश्रा, नीरज सिन्हा, डा गौरी शंकर राय, वीरेंद्र सिंह, रवि शंकर सिंह, डा अमित प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें