13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया की युवती आयी प्रेमी के पास, थाना पहुंचा मामला

थाने से निकलते ही युवती के भाई व प्रेमी में हाथापाईसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत राम मंदिर रोड में अपने प्रेमी के पास गया की युवती के पहुंचने का मामला सामने आया है. उक्त युवती प्रेमी के घर दो दिन पूर्व ही पहुंची थी किंतु यह पूरा मामला गोपनीय रहा. गुरुवार को उस वक्त मामला नगर थाने […]

थाने से निकलते ही युवती के भाई व प्रेमी में हाथापाईसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत राम मंदिर रोड में अपने प्रेमी के पास गया की युवती के पहुंचने का मामला सामने आया है. उक्त युवती प्रेमी के घर दो दिन पूर्व ही पहुंची थी किंतु यह पूरा मामला गोपनीय रहा. गुरुवार को उस वक्त मामला नगर थाने में पहुंचा जब युवती के माता, पिता व भाई पहुंचे और उसे घर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. युवती ने प्रेमी के साथ रहने की बात कह कर मां-पिता व भाई के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे लोग शिकायत लेकर नगर थाने पहुंचे. सूचना मिलते ही नगर पुलिस राम मंदिर रोड में गयी और प्रेमिका के साथ रवि कुमार वर्मा को थाना लाया. साथ में रवि के माता-पिता भी पहुंचे. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय समेत इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी ने दोनों के परिजन समेत प्रेमी-प्रेमिका से पूछताछ किया. पुलिस ने दोनों के बारे में बालिग बता कर कार्रवाई से इनकार किया व दोनों की शादी करा देने की बात परिजनों से कही. युवती के परिजन संबंध से इनकार कर निकल गये. इसी बीच प्रेमी-प्रेमिका के साथ राम मंदिर रोड निवासी भी पीछे-पीछे थाना से निकले. थाना से निकलने के बाद युवती के भाई व प्रेमी के बीच मारपीट होने लगी. सड़क पर मारपीट, हंगामा देख नगर थाने से कई पुलिसकर्मी दौड़े और झंझट कर रहे दोनों को थाना लाया. दोनों को थाने में अलग-अलग हाजत में रखा गया है. युवती ने बताया कि उसका प्रेमी मामी का भाई है. वह मामाघर शेखपुरा में ही रहती थी. छह महीने से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें