झारखंड बंद सफल बनाने का आह्वान फोटो : सारठ डाकबंगला में पत्रकारो से बात करते नेता सारठ. सारठ डाकबंगला में सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण के विरोध में वाम मोर्चा समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा चार मई को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक हुई. डाकबंगला में बैठक कर बंद सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सीपीएम जिला कमेटी सदस्य सह जिप सदस्य विजय कोल ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बील किसान व मजदूर विरोधी है. झारखंड में अभी तक स्थानीय नीति लागू नहीं किये जाने से झारखंड के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. सीपीआइ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कोल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान-मजदूर विरोधी पार्टी है, सरकार को किसानों कि चिंता नहीं है. झारखंड में स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर चार मई को झारखंड बंद का आह्वान विपक्षी दलों ने किया है. बंद को सफल बनाने में आम लोंगों का सहयोग मांगा गया. दो मई को सारठ चौक में नुक्कड़ सभा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिप सदस्य विजय कोल, पशुपति कोल के अलावे सीपीएम के जिला मंत्री नवल सिंह, जिला कमिटी सदस्य सियाराम सिंह, सोएब हसन, लालमोहन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विपक्षी राजनीतिक दल हुए गोलबंद
झारखंड बंद सफल बनाने का आह्वान फोटो : सारठ डाकबंगला में पत्रकारो से बात करते नेता सारठ. सारठ डाकबंगला में सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण के विरोध में वाम मोर्चा समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा चार मई को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement