देवघर : नगर निगम चुनाव को लेकर बुधवार देर रात इवीएम रांची से देवघर लाया गया. रांची से कुल 840 इवीएम है. इसमें 240 कंट्रोल यूनिट व 564 बैलेट यूनिट है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुनंद कुमार के नेतृत्व में देर रात इवीएम लाया गया व सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस लाइन(डाबरग्राम) में इवीएम रखा गया. गुरुवार सुबह आठ बजे केके स्टेडियम में इवीएम कोषांग में इवीएम को रखा जायेगा. उसके बाद इवीएम कोषांग कार्य करना शुरू कर देगी. केके स्टेडियम में ही इवीएम की जांच होगी. इसे लेकर केके स्टेडियम में सीसीटीवी लगाया जा रहा है. यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती होगी.वेबसाइट में वार्ड वार देख सकते हैं वोटर की संख्या नगर निगम में कुल वोटरों की संख्या 141,111 है. गुरुवार को वेबसाइट में वोटरों की संख्या ऑन लाइन कर दी जायेगी. नगर निगम के पोटल में वार्डवार वोटर के फोल्डर में वोटरों की संख्या शामिल रहेगी. मतदाता व प्रत्याशी आराम से वोटर की संख्या अपने-अपने वार्ड में देख सकते हैं.
देर रात आया इवीएम, आज केके स्टेडियम में रखा जायेगा
देवघर : नगर निगम चुनाव को लेकर बुधवार देर रात इवीएम रांची से देवघर लाया गया. रांची से कुल 840 इवीएम है. इसमें 240 कंट्रोल यूनिट व 564 बैलेट यूनिट है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुनंद कुमार के नेतृत्व में देर रात इवीएम लाया गया व सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस लाइन(डाबरग्राम) में इवीएम रखा गया. गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement