वहीं पूरा चेहरा, हाथ व छाती के कई हिस्से जख्मी हो गया है. घटना की सूचना पाकर कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार घटनास्थल पहुंचे. घायल को इंज्यूरी काट कर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक सदर अस्पताल में भरती कर बबलू का इलाज कराया जा रहा है.
बबलू के अनुसार घर पहुंचने के 150 मीटर पूर्व ही दो आरोपितों ने रोक कर किसी नुकीले व धारदार हथियार से उस पर हमला किया है. उसके गरदन पर वार किया गया था, किंतु हाथ से रोकते-रोकते अन्य हिस्सा जख्मी हो गया. दोनों आरोपित मिल कर उसे जंगल की तरफ ले जा रहा था. उसकी जान लेने की योजना थी, किंतु किसी तरह भाग कर बच गया. दो-तीन दिन पूर्व जब वह दुकान में झाड़ दे रहा था, तभी दोनों आरोपित गाली-गलौज करते आया था. आपत्ति जाहिर करने पर उसने दिखा देने की धमकी दी थी. इस संबंध में घायल द्वारा किसी सुशील झा व कारू राउत के खिलाफ शिकायत दी गयी है. आरोपितों की तलाश में कुंडा पुलिस ने छापेमारी भी आरंभ कर दी है.