देवघर: बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिक संस्थान कोलकाता द्वारा मंगलवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल कैंपस में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जल सहयोग- मुद्दे एवं चुनौतियां’ विषय पर आयोजित प्रदर्शनी में जिले के 41 सरकारी एवं निजी विद्यालय के करीब 80 बच्चों ने भाग लिया. नेक-टू-नेक मुकाबले में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के निखिल चौधरी प्रथम एवं रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के दीप्तिमान कुंडू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागी 10 एवं 11 सितंबर को रांची के जिला स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे. इससे पहले विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने किया.
उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान काफी जरूरी है. इस प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी एवं सेमिनार के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक कर सकते हैं. विज्ञान प्रदर्शनी के सफल संचालन में आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक अनिल कुमार एवं डॉ सुभाष चंद्र यादव का सराहनीय योगदान रहा.
निर्णायक मंडली में देवघर सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल सुबोध झा, आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर के सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं आरमित्र प्लस टू स्कूल के सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक सुबोध कुमार झा थे. इस मौके पर आरमित्र +2 स्कूल के प्रधानाचार्य वीरभद्र पांडेय, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद साह सहित सभी विद्यालय के विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे.
संस्थान द्वारा आयोजित विज्ञान मॉडल प्रदर्शन के लिए कुल 100 अंक निर्धारित किये गये थे. वस्तुनिष्ठ सवाल के लिए 10 अंक, स्पीच के लिए 40, फ्लुएंसी के लिए 25, मॉडल चार्ट के लिए 15, व ओरल के लिए 10 अंक निर्धारित किये गये थे.