मधुपुर: प्रखंड स्थित कृषि सभागार में शनिवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं के बीच मलेरिया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गोपाल प्रसाद ने मलेरिया से संबंधित बीमारी के लक्षण व इसके रोक थाम के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें.
साथ ही जलजमाव से बचाव की जानकारी देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि घरों के आसपास गंदा पानी में मलेरिया मच्छर पैदा होता है. उन्होंने कहा कि जमा पानी में केरोसिन तेल, जला हुआ मोबिल व कीटनाशक दवा का छिड़काव करने से मलेरिया मच्छर खत्म हो जाएगा. कार्यक्रम में प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, वार्डन करूणा राय ने भी मलेरिया से बचाव की जानकारी बच्चों को दिया.
इस अवसर पर बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में नवम वर्ग के प्रीति कुमारी को प्रथम, दशम वर्ग के कविता कुमारी द्वितीय व ज्योति हांसदा को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं मानती कुमारी, उमा हांसदा, वीणा हांसदा, लता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुनीता कुमारी, नीलम कुमारी व प्रीति कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर रूपेश कुमार, विक्रम कुमार, रंजना कुमारी, मंजु एक्का समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद थे.