देवघर : सावन माह खत्म हो चुका है. भादो के भी 15 दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके शिवगंगा की भराई का कार्य पूरा नहीं हुआ है. पोल के पास 25 फीट पानी है. अभी भी पांच फीट पानी कम है.
इससे शिवगंगा का पानी ओवर फ्लो नहीं हो रहा है. यहां का पानी ओवर फ्लो होकर मानसरोवर तालाब में जाता है. मानसरोवर तालाब में पानी नहीं आने से सूखने के कगार पर पहुंच गया है. प्रशासन भी गंभीर नहीं है.
मानसरोवर सूखने से मुहल्ले का जलस्तर काफी तेजी से नीचे जा रहा है. विदित हो कि पीएचइडी द्वारा पाइप के माध्यम से श्रावणी मेला शुरू होने से पहले शिवगंगा में पानी भरा जाता था. इससे ओवर फ्लो होकर पानी मानसरोवर जाता था.इससे मंदिर के आस–पास के एक दर्जन मुहल्लों में काफी हद तक पानी समस्या काबू में रहती थी.इस बार मानसरोवर तालाब में पानी नहीं आने से मैदान का रूप लेता जा रहा है. इससे लोग अभी से आशंकित हो रहे हैं.