देवघर: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को मध्याह्न् भोजन से मुक्त करने की मांग सरकार से की है. शनिवार को मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार कैंपस में मशाल जला कर संघ के सदस्यों ने एमडीएम मुक्ति दिवस मनाया. संघ के सचिव ब्रह्नाचारी ज्ञान प्रकाश व अध्यक्ष मनोज कुमार कुमार झा ने कहा कि राज्यस्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार राज्य भर के 41 हजार शिक्षकों ने सरकार से पुन: अनुरोध किया है कि मध्याह्न् भोजन योजना की वजह से शिक्षकों को दंडित नहीं किया जाये.
साथ ही पूर्व से शिक्षकों पर चल रहे दंडात्मक कार्रवाई को सरकार वापस लें. सरस्वती वाहिनी एवं माता समिति को सक्रिय रूप से जवाबदेही सौंपने का निर्देश सरकार जारी करें.
संघ की मांगें पूरी नहीं होती है तो दो सितंबर से हम सभी शिक्षक खुद -ब -खुद एमडीएम योजना कार्य से अपने को अलग कर लेंगे. मशाल जुलूस कार्यक्रम को जिले के सभी प्रखंडों के सचिव, अध्यक्ष एवं झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर के प्रधान सचिव राजेश मिश्र अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित होकर पूर्ण समर्थन किया. इस मौके पर अश्विनी कुमार, देवकांत मंडल, जानकी नंद महतो, मुनींद्र नाथ सिन्हा, ओंकार सुधांशु, कैलाश झा, विजय शंकर ठाकुर, प्रदीप दूबे, मु0 मुजाहिद हुसैन, राजीव सिंह, उमेश मिश्र, देवेंद्र पासवान, राजेश कुमार, प्रदीप मंडल, सीताराम नरेंद्र झा, पंकज राज, जय प्रकाश मिस्त्री, प्रमोद झा आदि उपस्थित थे.