11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मेयर से वार्ता

मेयर पद पर पत्नी लड़ेगी चुनाव : डिप्टी मेयरसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम में मेयर पद महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाने से पूरी तरह संतुष्ट हूं. इस बार चुनाव में मेरी पत्नी सावित्री देवी मेयर पद का चुनाव लड़ेगी. उक्त बातें डिप्टी मेयर संजयानंद झा ने कही. उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर को पेन व […]

मेयर पद पर पत्नी लड़ेगी चुनाव : डिप्टी मेयरसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम में मेयर पद महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाने से पूरी तरह संतुष्ट हूं. इस बार चुनाव में मेरी पत्नी सावित्री देवी मेयर पद का चुनाव लड़ेगी. उक्त बातें डिप्टी मेयर संजयानंद झा ने कही. उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर को पेन व पेपर पर अधिकार ज्यादा नहीं मिलने के कारण नगर निगम में कई कार्य नहीं किये जाने का मलाल है. इसमें प्रमुख रूप से शहर में पार्किंग की व्यवस्था है. इस पांच साल के कार्यकाल में पार्किंग व कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं किये जाने पर अफसोस है. बावजूद एक डिप्टी मेयर के हैसियत से जितना अधिकार था उतना मेरे द्वारा बेहतर करने का प्रयास किया गया. इस बार मेरी पत्नी एक मात्र एजेंडा ‘देवघर का विकास’ के साथ मैदान में उतरेगी. चूंकि विकास एक सतत् प्रक्रिया है. वार्ड के परिसीमन व आरक्षण से कुछ पार्षद नाराज हैं, कई पार्षद हाइकोर्ट भी जायेंगे. उन पार्षदों को मेरा व्यक्तिगत समर्थन है. इस बार नगर निगम चुनाव में डिप्टी मेयर का पद पार्षदों द्वारा चुने जाने के सवाल पर संजयानंद ने कहा कि जनता द्वारा डिप्टी मेयर चुना जाना उचित था. पार्षदों द्वारा डिप्टी मेयर चुनाव से खरीद-फरोख्त होगी. श्री झा ने कहा कि इस बार उनके भाई सुरेशानंद झा भी वार्ड नंबर 22 से पार्षद का चुनाव लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें