सोनारायठाढ़ी: प्रभा की मौत से उसके मायके हरिपुर में मातम पसरा है. मां दुखनी देवी का जहां रो रो कर बुरा हाल है, वहीं पिता इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं.
घर में तीन दिन से चुल्हा भी नहीं जला है. पास के मृतका की चाची यशोमती देवी के घर से खाना आता है. भाई बबलू मंडल ने बताया कि बहन की शादी जमीन बेच कर पांच साल पहले जरिया गांव के गौरीशंकर मंडल के साथ की थी. बहन का शव मिलने के बाद पुलिस भी मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है.
पिता रामदेव मंडल ने बताया कि बेटी की मौत के बाद रविवार से ही मामला दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं. मृतका के परिजनों से मिलने जनप्रतिनिधि व नेता भी पहुंचे. मां दुखनी देवी ने बताया कि न्याय के लिए अब भगवान का सहारा है.