इसमें प्रांत के 36 शाखाओं से एक सौ से अधिक महिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. सुबह 10 बजे से आयोजित मैराथन बैठक में सर्वसम्मति से समाज की बुराइयों के विरोध में महिलाओं को एकजुट होने का आह्वान किया गया. इसमें बालिका भ्रूण हत्या रोकने, अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया.
चित्र जैन, शारदा रुंग्टा, रेखा खेमानी, उर्मिला बाजला ने गणोश वंदना सह स्वागत गान की. देवघर शाखा द्वारा फूलों से अतिथियों का स्वागत, प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत उदबोधन, प्रांतीय सचिव का गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण, स्मृति चिह्न् प्रदान आदि एक दर्जन कार्यक्रम किया गया. मंच संचालन नम्रता बथवाल ने की. इसे सफल बनाने में देवघर जिला शाखा अध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल, सचिव अनिता अग्रवाल, उमा छावछरिया, अनिता छावछरिया, सरला अग्रवाल, रेणु सर्राफ, अंजु कोटरीवाल, हेम सर्राफ सहित समिति की सभी सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी.