देवघर: सूबे के पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान बुधवार को देवघर में पूरे दिन अभिनंदन सभा, जन्माष्टमी समारोह में माला पहनने और उदघाटन कार्यक्रम में फीता काटने में व्यस्त रहे. लेकिन, आजसू देवघर जिलाध्यक्ष सह मुखिया मुकेश सिंह व चालक की मौत पर परिजनों को सांत्वना देने नहीं तक का वक्त नहीं मिल सका. हत्या के विरोध में बुधवार को देवघर सहित पूरा संताल परगना उबलता रहा. शहर बंद रहा, जगह-जगह टायर एवं पुतला जलता रहा. डरे-सहमे लोगों की सुधि लेने भी मंत्री महोदय नहीं पहुंचे.
सूबे के मंत्री के साथ-साथ स्थानीय विधायक होने के नाते सुरेश पासवान से लोगों को काफी अपेक्षाएं है. लेकिन, मंत्री महोदय के इस रवैये से लोगों की उम्मीदें चकनाचूर हो गयी.
पिछले एक पखवारे से ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सली एवं असामाजिक तत्वों के दस्तक से लोग दहशत में है. किसी अप्रिय घटना की अंदेशा की वजह से लगातार लोग रतजगा कर रहे हैं. लेकिन, इसकी सुधि जनता के प्रतिनिधि को नहीं है.