देवघर: प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन एवं शुल्क वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. शनिवार को आक्रोशित अभिभावक तथा आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये. उन्होंने टावर चौक के पास सड़क जाम कर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के मनमाना रवैये व प्रशासनिक विफलताओं के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
टावर चौक पर धरना-प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में अभिभावकगण व पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय में प्रतिनिधि मंडल ने रि-एडमिशन, शुल्क वृद्धि आदि विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम उपायुक्त अमीत कुमार को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि सचिव के स्तर से प्राप्त आठ बिंदुओं की जांच का निर्देश मिला है.
तीन दिनों के अंदर डीइओ-डीएसइ से बिंदुवार जांच करायेंगे. प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजेंगे. स्कूलों में राइट टू एजुकेशन एक्ट का अनुपालन कराया जायेगा. जहां कहीं भी एक्ट का उल्लंघन होगा, उस संस्थान की मान्यता समाप्त करने के लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा. शुल्क वृद्धि के लिए प्रत्येक प्राइवेट स्कूलों में पैरेंट्स सोसाइटी का गठन करना होगा. इसमें स्कूल प्रबंधन के सदस्यों के अलावा अभिभावकों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे. पैरेंट्स सोसाइटी ही शुल्क वृद्धि का निर्णय लेंगे. किसी भी सूरत में 15 फीसदी से ज्यादा शुल्क वृद्धि नहीं की जायेगी. इधर, अभिभावकों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए देवघर नगर निगम के डिप्टी मेयर संजयानंद झा टावर चौक पहुंचे. रैली में अभिभावकों के साथ-साथ समाहरणालय पहुंच कर प्रतिनिधि मंडल के साथ उपायुक्त से भी बात की. इससे पहले आजसू पार्टी के नगर सचिव ध्रुव प्रसाद साह और अभिभावकों ने केकेएन स्टेडियम से हाथों में तख्तियां लेकर रैली की शक्ल में टावर चौक पहुंचे थे.
रैली में आजसू पार्टी के नगर सचिव, देवघर नगर निगम के डिप्टी मेयर, मुरारी केसरी, जितेंद्र चौधरी, पप्पू रजक, रवि राउत, सचिव राउत, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील गुप्ता, अभिभावक सोनरी सरकार, सत्यम साह, अमित सिंह, मुन्ना सिंह, कल्लू मिस्त्री, राजेश दूबे, मुन्ना सरकार, राजू, अखिलेश वरनवाल, दिनेश वरनवाल, राजन बोस, अमन साह, मनीष जायसवाल, रूपेश कुमार सहित दर्जनों गार्जियन सम्मिलित थे. समाहरणालय में वार्ता के दौरान डीडीसी, सिविल एसडीओ, सीसीआर डीएसपी, बीडीओ देवघर, सीओ देवघर आदि उपस्थित थे.