समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पदाधिकारी गिरीश प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड अभियंता डीभीसी मैथन के पंकज कुमार दत्ता, अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी विजय कौशिक थे. तीनों चापाकल का लोकार्पण कर ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया. मुख्य अतिथि पद से गिरीश प्रसाद सिंह ने शिक्षा एवं चिकित्सा के विकास के लिए एकल विद्यालय खोलने की बात कही एवं मार्ग दर्शन दिये. सचिव अरविंद कुमार झा ने विषय प्रवेश कराया जबकि अध्यक्ष संतोष शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नें पर चलने का अनुरोध किया. मंच का संचालन उपाध्यक्ष कमल चंद्र सरकार ने किया.
बताया गया कि परिषद गुरु वंदन शिविर, पौध रोपण, सामूहिक सरल विवाह योजना, संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता, हिंदी समूह गान प्रतियोगिता, भारत को जानो, समग्र विकास योजना आदि कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर कराती है. इस अवसर पर चारु चरण बनर्जी, केशव राम आनंद, कमल चंद्र सरकार,विजय कौशिक, राजीव रंजन, प्रो अरविंद झा, अरविंद सहानी, प्रदीप सिंह,राहुल राजहंस, रंजन राजहंस, पप्पू रवानी, जयराम राजहंस, किसन,उमेश झा, पन्नालाल, ममता गुप्ता, विमला देवी, बाबू चरण झा आदि थे.