Advertisement
मरांडी की स्कॉट पार्टी को घेरने की कोशिश
तिसरी: झाविमो प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने हमले की कोशिश की. हालांकि वे सफल नहीं हो पाये. जानकारी के अनुसार, बाबूलाल मरांडी शुक्रवार रात करीब नौ बजे तिसरी से अपने घर कोदईबांक के लिए निकले थे. बताया जाता है कि बाबूलाल का काफिला गुजरने के बाद […]
तिसरी: झाविमो प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने हमले की कोशिश की. हालांकि वे सफल नहीं हो पाये. जानकारी के अनुसार, बाबूलाल मरांडी शुक्रवार रात करीब नौ बजे तिसरी से अपने घर कोदईबांक के लिए निकले थे. बताया जाता है कि बाबूलाल का काफिला गुजरने के बाद नक्सलियों ने तिसरी-कोदईबांक पथ पर पचरुखी में बिजली का खंभा रख कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया.
नक्सलियों की योजना बाबूलाल की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमले की थी. पर जवान व पुलिस अधिकारी दूसरे मार्ग से चंदौरी होते हुए तिसरी लौट गये.
शनिवार की सुबह बाबूलाल से मिलने गये कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बिजली का खंभा होने की बात कही. इसकी सूचना बाबूलाल मरांडी के अलावा तिसरी थाना प्रभारी विनोद उरांव को दी गयी. सूचना मिलने के बाद तिसरी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पचरुखी पहुंचे और खंभा हटाया.
जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गयी है. वैसे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. उनकी सुरक्षा के प्रति पुलिस गंभीर है.
– नवीन कुमार सिन्हा, प्रभारी एसपी
राज्य में रुक नहीं रही नक्सली गतिविधियां
‘‘नक्सली गतिविधि रुक नहीं रही है. माओवादी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मेरी हर गतिविधियों पर नक्सली नजर रखे हुए हैं. यह घटना भी इसी बात को दर्शाती है. माओवादियों को यह पता था कि मैं इस इलाके से गुजरनेवाले हैं.
बाबूलाल मरांडी, झाविमो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement