फोटो सुभाष के फोल्डर में -कुंडा के डॉ संजय ने मंगवाया है मशीन -170 किमी की रफ्तार तक गेंद फेंक सकती है मशीन-हर तरह की बॉलिंग करने में सक्षमसंवाददाता, देवघरदेवघर में डा संजय कुमार ने निजी खर्च से गेंद फेंकनेवाला मशीन मंगाया. इसे देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ लग गयी. यह झारखंड का पहला मशीन है. इसके माध्यम से बल्लेबाज अपनी कमी को दूर कर सकेंगे. शनिवार को इसका विधिवत उदघाटन प्रदीप कौशिक व बिजली विभाग के एसइ नरेश सिन्हा ने फीता काटकर किया. इस संबंध में डा संजय कुमार ने बताया कि यह मशीन बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के लिए मददगार साबित होगा. उन्होंने बताया कि यह मशीन 170 किमी की रफ्तार तक गेंद फेंक सकता है. एक बार चालू होने के बाद यह मशीन लगातार घंटों गेंदबाजी कर सकता है. यह स्विंग, तेज, फुल टॉस सहित हर तरह का गेंद फेंकने में सक्षम है. डा संजय ने कहा कि यह मशीन बल्लेबाजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इसकी कीमत सवा चार लाख रुपये है. यह सीमेंट की पिच पर अधिक सकारात्मक तरीके से बॉलिंग करता है. मौके पर डा गौरव, डा नेहा प्रिया, जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा, निर्मल सिंह व राजेश दुबे सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे.
बैट्समैन को बैटिंग की प्रैक्टिस करायेगा बॉलिंग मशीन
फोटो सुभाष के फोल्डर में -कुंडा के डॉ संजय ने मंगवाया है मशीन -170 किमी की रफ्तार तक गेंद फेंक सकती है मशीन-हर तरह की बॉलिंग करने में सक्षमसंवाददाता, देवघरदेवघर में डा संजय कुमार ने निजी खर्च से गेंद फेंकनेवाला मशीन मंगाया. इसे देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ लग गयी. यह झारखंड का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement