मैजिक एवं बोलेरो पिकअप के आमने से टक्कर सात घायलफोटो मेल से प्रतिनिधि, सारवांसारठ-देवघर मुख्य मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के जोगबिंधा गांव के समीप देवघर डेयरी की बोलेरो पिकअप वेन ने पहले एक टाटा मैजिक में धक्का मारा, इसके बाद सामने से आ रही बाइक से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार व मैजिक सवार कुल सात यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की गंभीर हालत पाकर बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर सीएचसी में एंबुलेंस नहीं रहने के वजह से घायलों को सदर अस्पताल ले जाने में भी करीब दो घंटे देर हुआ. एक परिजन ने मालवाहक टाटा मैजिक बुलवाया व दूसरे ने ऑटो मंगाया, इसके बाद दो घायलों को सदर अस्पताल ले गये. घायलों में चितरा थाना क्षेत्र के बड़जोरी निवासी बाइक सवार दासद अंसारी, गौरी शंकर झा, सारठ थाना क्षेत्र के पिपरासोल निवासी विष्णु राउत, बेंगी विशनपुर के काली राउत, रोहित मंडल, सुनील ठाकुर व सुंदर कुमार सिंह शामिल हैं. घायल दासद व विष्णु को सदर अस्पताल भेजा गया. उधर सारवां थाना क्षेत्र की पुलिस दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
देवघर डेयरी के वाहन से कुचल कर सात घायल
मैजिक एवं बोलेरो पिकअप के आमने से टक्कर सात घायलफोटो मेल से प्रतिनिधि, सारवांसारठ-देवघर मुख्य मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के जोगबिंधा गांव के समीप देवघर डेयरी की बोलेरो पिकअप वेन ने पहले एक टाटा मैजिक में धक्का मारा, इसके बाद सामने से आ रही बाइक से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार व मैजिक सवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement