देवघर : जदयू प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर देर शाम देवघर पहुंचे. परिसदन में प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार के विकास करने का अंदाजा लगा सकते है कि जिसे कैबिनेट विस्तार में 41 दिन लग गये. प्रदेश की सरकार समझौते की सरकार है. 16-18 माह का कार्यकाल है.
इस सरकार के पास विकास का विजन नहीं है. वहीं प्रदेश में सुखाड़ व अकाल की स्थिति है. किसानों का हाल बेहाल है. वे पलायन कर रहे है, लेकिन उसे रोकने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में जदयू 81 सीटों पर अपनी प्रत्याशी उतारेगी.
वहीं बीजेपी से गंठबंधन के बारे में कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय को पूरे देश में माना जायेगा. अनुशासित कार्यकर्ता होने के कारण पार्टी के हर निर्णय सर्वमान्य है. संगठन को मजबूती प्रदान के लिए कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़े.
तीन से चार दिन में जिलाध्यक्ष का चयन हो जायेगा :
तीन से चार दिन में जिलाध्यक्ष का चयन हो जायेगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत चल रही है. अब नये सिरे से पार्टी काम करेगी. सभी का विजन है कि चुनाव की तैयारी व लोगों की समस्याओं के निदान के लिए हर वक्त पार्टी कार्यकर्ता तैयार रहेंगे. बिहार की तर्ज पर जदयू अपनी पहचान बनायेगी. वहीं विशेष राज्य की मांग पर कहा कि झारखंड हर अर्हता रखता है. इसलिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
मुंबई में हुए रेप कांड में कहा कि स्पीडी ट्रॉयल चला कर दोषियों को कड़ी–कड़ी से सजा दी जाय. इनका सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए.