– नो इंट्री जोन में पहुंच रहा श्रद्धालुओं का वाहन- पुलिस व्यवस्था पर उठने लगे सवाल- आसपास के लोगों की मानें तो नजराना लेकर हटाते हैं बेरिकेटिंगसंवाददाता, देवघरतीन महीने बाद सावन मेला शुरू होगा. अभी से ही मंदिर इलाके में पुलिसिंग का अभाव दिख रहा है. मंदिर के जिस क्षेत्र में नो इंट्री रहती है, उधर आसानी से वाहनों का प्रवेश कराया जा रहा है. इन वाहनों के प्रवेश पर मंदिर थाने की पुलिस भी रोक नहीं लगा पा रही है. इससे पुलिस व्यवस्था पर ही सवाल उठने लगे हैं. आसपास के लोगों की मानें तो मंदिर थाने की पुलिस को श्रद्धालुओं को सुरक्षा दिलाना व नो इंट्री जोन शिवगंगा इलाके में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाना चाहिये. पुलिस द्वारा शिवगंगा के उत्तरी तरफ सीता होटल के समीप बेरिकटिंग तो लगायी गयी है. वहां पुलिस भी मौजूद रहती है, किंतु जो गाड़ी वाले नजराना देते हैं, उसे अंदर प्रवेश कराया जाता है. जब पूरा इलाका नो इंट्री जोन है तो कहां से वाहनों का प्रवेश हो रहा है, यह जांच का विषय है. लोगों का कहना है कि बाबा मंदिर थाना को शिवगंगा के समीप ले जाने के लिए अमानतखाना में कार्य भी लगाये गये हैं, किंतु काम धीमी गति से चल रहा है. इससे विभाग को ही पता नहीं चल पा रहा है कि कब थाना नये जगह पर शिफ्ट होगा. अगर जल्द थाना नये जगह पर शिफ्ट हो गया तो न ही शिवगंगा इलाके में अवैध पार्किंग पर रोक लगेगी, बल्कि यह पूरा इलाका ही क्राइम फ्री जोन बन जायेगा. साथ ही उच्चकों व अड्डाबाजी करने वालों पर भी अंकुश लगेगा.
BREAKING NEWS
तीन माह बाद शुरू होगा सावन, मंदिर इलाके में नहीं है पुलिसिंग
– नो इंट्री जोन में पहुंच रहा श्रद्धालुओं का वाहन- पुलिस व्यवस्था पर उठने लगे सवाल- आसपास के लोगों की मानें तो नजराना लेकर हटाते हैं बेरिकेटिंगसंवाददाता, देवघरतीन महीने बाद सावन मेला शुरू होगा. अभी से ही मंदिर इलाके में पुलिसिंग का अभाव दिख रहा है. मंदिर के जिस क्षेत्र में नो इंट्री रहती है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement